पूरण विहार : नाला का मलबा व गंदा पानी सड़क पर, लोग परेशान

Sweta Ranchi : वार्ड नंबरः 26 मुहल्ले का नामः पूरण विहार आबादीः करीब 5000 इलाकाः हरमू रोड में अरगोड़ा चौक के पास खबर क्यों : 15 दिन से काम चल रहा है. नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. नाले का मलबा सड़क पर पड़ा है. नाला निर्माण कार्य धीमा चल रहा है. इस मुहल्ले की मुख्य सड़क की एक तरफ के नाले का निर्माण नए सिरे से हो रहा है. करीब 15 दिन पहले काम शुरु हुआ. 15 दिन पहले जेसीबी लगाकर नाली को तोड़ दिया गया. लेकिन नाली निर्माण को लेकर ठेकेदार बिल्कुल भी तेजी नहीं दिखा रहा. कार्य की गति बहुत धीमी है. नाला निर्माण का काम इसलिए किया जा रहा है कि मुहल्ले को लोगों को बरसात में जल जमाव के कारण दिक्कत ना हो. लेकिन हो उल्टा रहा है. नाला निर्माण करने के लिए सड़क पर कंकड़, पत्थर व मिट्टी बिखरा पड़ा है. साथ में नाले का गंदा पानी भी सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. काम की गति इतनी धीमी है कि नाला बनने में कम से कम दो-तीन माह लग जाएंगे. वर्तमान में सड़क की जो स्थिति बन गई है, उसमें लोगों के लिए काफी दिक्कतें हैं. पर, बरसात में लोगों के लिए इस सड़क से गुजरना बड़ी चुनौती होगी. जिस सड़क की नाली का निर्माण चल रहा है, उसकी लंबाई मेन रोड से करीब 300 मीटर है. इस सड़क से रोज हजारों लोग गुजरते हैं. यह सड़क अशोकनगर रोड को हरमू रोड से भी जोड़ता है. सड़क से जुड़ी छोटी गलियों में रहने वालों के लिए यह रोड लाइफ लाईन जैसा है. लेकिन लोगों को दिक्कतों से किसी को मतलब नहीं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/7-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/8-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/9-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

इसलिए पड़ी नाला निर्माण की जरुरत

निगम ने अरगोड़ा के तालाब एरिया का पानी का ड्रेनेज इसी इलाके से होकर निकाल दिया. अरगोड़ा बाईपास रोड वीआईपी रोड है, बरसात में उस रोड पर पानी जमने से गाड़ी से चलना भी मुश्किल हो रहा था. जिससे वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिन-रात एककर उस पानी को निकालने के लिए नगर निगम ने पूरण विहार से उसका ड्रेनेज जोड़ दिया. इस कारण बरसात शुरु होते ही पूरण विहार का इलाका पानी में डूब जाता था. सड़क और नाली में अंतर भी समझ नहीं आता था. जो एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा था. लोगों ने हंगामा किया तो भी उससे कुछ नहीं हुआ. ना ही वार्ड 26 के पार्षद ने इस पर ध्यान दिया.

समय से काम ना होने पर लोगों में है गुस्सा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/hlcc.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पूरण विहार के लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है निगम ने उन्हें तकलीफ में रखने की ठान ली है. नाला का निर्माण कराना ही था तो दो-तीन माह पहले करवा लेते. ताकि बरसात में हमें परेशानी नहीं होती. लोगों के मुताबिक, वसुंधरा अपार्टमेंट का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. घर से निकलने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है. दिन के वक्त तो जैसे तैसे काम हो जाता है. मगर रात घर से कहीं जाना या आना किसी मुसीबत से कम नहीं है. लोग निगम के प्रति गुस्से में हैं. साथ ही समय पर काम पूरा ना होने पर शिकायत लेकर मुख्यमंत्री तक जाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-angered-by-the-change-of-booth-the-villagers-boycotted-the-vote-not-a-single-vote-was-cast/">पलामू

: बूथ बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, नहीं पड़ा एक भी वोट
[wpse_comments_template]