गलतफहमी का शिकार हुई थी Pushpika De Silva, सिर पर आई चोटें

LagatarDesk: Sri Lanka में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में एक प्रतिभागी को चोट पहुंचाने तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में गुरुवार को मौजूदा Mrs World Caroline Jurie और उनकी एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर Pushpika De Silva को चोटिल करने का भी आरोप लगा है.

Sri Lanka में Mrs World कॉन्टेस्ट में बड़ा बवाल खड़ा हो गया था. रविवार को ब्यूटी क्वीन Pushpika De Silva ने ‘Mrs Sri Lanka’ का खिताब अपने नाम किया. ‘Mrs World’ और 2019 की Mrs Sri Lanka रही Caroline Jurie ने गलत जानकारी के आधार पर Mrs De Silva के सिर से मुकुट छीन लिया था. और पहले रनर-अप को सम्मानित कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/learn-about-healthy-foods-that-help-to-increase-immunity-power/47617/

">https://english.lagatar.in/learn-about-healthy-foods-that-help-to-increase-immunity-power/47617/">https://english.lagatar.in/learn-about-healthy-foods-that-help-to-increase-immunity-power/47617/



तलाकशुदा महिलाएं इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकती

Caroline Jurie ने इस बात का स्पष्टिकरण भी दिया. Mrs Jurie ने मंच पर बताया था कि नियमानुसार एक तलाकशुदा महिला को ताज नहीं पहना सकती है. उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार Mrs Sri Lanka बनने के लिए शादीशुदा होना जरूरी है. साथ तलाकशुदा महिलाएं इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकती. Caroline Jurie को जानकारी मिली थी कि Pushpika De Silva तलाकशुदा महिला हैं. इसलिए उन्होंने मुकुट पहले रनर-अप को पहना दिया. यह पूरी घटना नेशनल टीवी पर टेलीकास्ट हो गई.

सिर पर आई थी चोटें: Pushpika De Silva

सोमवार को Pushpika De Silva ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘इस घटना से उनके सिर पर चोटें आई थीं’. साथ ही उन्होंने अपने बयान पत्र में लिखा कि वह तलाकशुदा नहीं हैं. Pushpika De Silva के साथ हुए अन्याय और अपमान को ठीक करने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/bloomberg-claims-one-bitcoin-price-may-cross-four-million-dollars/47669/

">https://english.lagatar.in/bloomberg-claims-one-bitcoin-price-may-cross-four-million-dollars/47669/">https://english.lagatar.in/bloomberg-claims-one-bitcoin-price-may-cross-four-million-dollars/47669/



Caroline का व्यवहार काफी अपमानजनक था: Jayasinghe

इसके बाद पेजेंट के अधिकारियों ने पुष्टि की कि Mrs De Silva तलाकशुदा नहीं थीं. साथ ही उन्हें ताज वापस कर दिया जायेगा. इस संबंध में मिसेज श्रीलंका वर्ल्ड के राष्ट्रीय निदेशक Chandimal Jayasinghe ने बीबीसी को बताया कि वे इस घटना से काफी निराश हैं. उन्होंने कहा- `जो Caroline Jurie ने मंच पर व्यवहार किया, वो काफी अपमानजनक था.`