रघुवर दास ने राजभवन में भी पार्टी की नीतियों के अनुरूप गांव गरीब की चिंता कीः बाबूलाल मरांडी

Ranchi: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर दास जी की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम एक औपचारिकता है. ये प्रारंभ से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं राजभवन में भी इन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संदेश को याद रखा. राजभवन में भी ये ओडिशा के गांव,गरीब,किसान,दलित, आदिवासी और वंचितों के कल्याण की चिंता करते रहे. भाजपा की सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रहा. हम सभी मिलकर सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी और सर्व समावेशी भाजपा के निर्माण के लिए कार्य करें. कार्यकर्ताओं से प्रत्येक दिन कमसे कम 20 सदस्य अवश्य बनाने का आह्वान किया. राज्य सरकार का हनीमून समाप्त होते ही भाजपा सरकार को वादे याद कराएगी और पूरे नहीं होने पर सड़क से सदन तक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी. इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-attended-the-pravasi-bharatiya-divas-convention-held-in-bhubaneswar-presented-awards/">राष्ट्रपति

भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुईं, पुरस्कार प्रदान किये
[wpse_comments_template]