राहुल गांधी ने रायबरेली में नये प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया

राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियों (दिशा) की बैठक में भाग लिया. Rae bareli : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कुंदागंज में 2 मेगावाट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. राहुल गांधी ने आज आम चुनावो के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने विकास परियोजनाओं का जायजा लिया और क्षेत्र के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियों (दिशा) की बैठक में भाग लिया. श्री गांधी ने 78 विभागों के अधिकारियों के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. वे सभी पूर्व में चर्चा किये गये एजेंडे के अपडेट के साथ कलेक्ट्रेट के बचत भवन पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक प्रतिमा का भी अनावरण किया. बता दें कि फरवरी में उन्होंने बछरावां के सिविल लाइंस इलाके में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसे भी पढ़ें : पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-case-sc-said-no-country-can-compromise-on-security/">पेगासस

मामला: SC ने कहा, कोई देश सिक्योरिटी से समझौता नहीं कर सकता