राहुल गांधी पहलगाम हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले

Kanpur : राहुल गांधी आज बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गये कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले. शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं. इस पर राहुल ने उन्हें गले लग कर सांत्वना दी. शुभम के पिता संजय द्विवेदी भी राहुल को देखकर रोने लगे. ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम घटना की जानकारी दी. बताया कि किस तरह उनके पति को आतंकियों ने गोली मारी. कहा कि हर जगह सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन पहलगाम में किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं थी. शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही ऐशन्या से शादी हुई थी. ऐशन्या के अनुसार उस दिन (22 अप्रैल) दोपहर 2.25 बजे वे लोग लंच कर रहे थे. तभी सामान्य कपड़े पहने एक आतंकी आया. उसने पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान? हिंदू कहते ही 5 सेकेंड में पति को गोली मार दी. राहुल द्वारा पूछे जाने पर कि यह सब कितनी देर तक चला? ऐशन्या ने बताया कि आतंकियों ने लगभग 45 मिनट तक खून-खराबा किया. वे लोगों से नाम पूछ-पूछकर उन्हें मार रहे थे. वे महिलाओं से कह रहे थे कि जाकर अपनी सरकार को बताओ, मैं तुम्हारे पति को मार रहा हूं, तुम्हें नहीं मारूंगा. ऐशन्या की बहन ने राहुल को बताया, मैंने वहां मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. मेरी बहन शॉक्ड थी. मैं जबरन उसे खींचकर वहां से ले गयी. घोड़े वालों के समक्ष गिड़गिड़ाने पर भी किसी ने मदद नहीं की. शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने बताया कि उनके बेटे का आधा सिर ऐशन्या ऊपर गिरा था. राहुल से कहा कि आप कुछ कीजिए आप इस देश के बड़े नेता हैं. राहुल ने शुभम के परिवार से कहा. मेरी दादी भी आतंकवाद की भेंट चढ़ीं. मेरे पिता भी चले गये. कहा कि शुभम को शहीद का दर्जा मिले, इसके लिए वे प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे. खबर है कि राहुल ने शुभम के परिवार वालों से से प्रियंका गांधी से भी बात करवाई. राहुल ने कहा, हम आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायेंगे, बता दें कि शुभम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था. सीएम योगी ने शुभम को श्रद्धांजलि दी थी. शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री को बताया था कि आतंकियों ने उसके सामने ही पति को गोली मारी. योगी से कहा था कि हमें बदला चाहिए. इसे भी पढ़ें : कैबिनेट">https://lagatar.in/decision-in-cabinet-meeting-modi-government-approved-caste-census/">कैबिनेट

मीटिंग में फैसला, मोदी सरकार ने जाति जनगणना पर लगाई मुहर