राहुल गांधी ने कहा, देश निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, देश बनाने और बिगाड़ने वालों के बीच का फर्क समझना होगा

  New Delhi : राहुल गांधी ने आज गुरुवार को भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि देश इस वक्त निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. हर वर्ग को देश बनाने और देश बिगाड़ने वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस और INDIA मतलब समझाया. युवाओं की नौकरी पक्की.  नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को एमएसपी की गारंटी, हर गरीब महिला को लखपति बनाना, हर श्रमिक को न्यूनतम 400 रुपये प्रतिदिन की गारंटी, जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे करना, सुरक्षित संविधान और नागरिक के अधिकार सुरक्षित करना कांग्रेस का वादा है.

भाजपा मतलब पक्की बेरोजगारी, किसानों पर कर्ज का बोझ

इस क्रम में राहुल गांधी ने भाजपा का मतलब समझाया. कहा कि भाजपा मतलब पक्की बेरोजगारी, किसानों पर कर्ज का बोझ, असुरक्षित और अधिकार विहीन महिलाएं, बेबस मज़दूर, वंचितों के साथ भेदभाव, शोषण और तानाशाही है. राहुल गांधी ने कहा, भाजपा में दिखावे का लोकतंत्र है. उन्होंने जनता से सहा, आपका भविष्य आपके हाथ में है, सोचिए, समझिए और सही फैसला कीजिए. हर वर्ग को देश बनाने और देश बिगाड़ने वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा. [wpse_comments_template]