मैं एक ऐसा दिन देखना चाहता हूं, जब हिंदुस्तान में संस्थाओं की लीडरशिप में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग दिखें।
मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब देश की टॉप 10 कंपनियों का मालिक दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग से हो। मैं इस लक्ष्य को पाने के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।… pic.twitter.com/N3cND7KHjc">https://t.co/N3cND7KHjc">pic.twitter.com/N3cND7KHjc
— Congress (@INCIndia) February">https://twitter.com/INCIndia/status/1887069975321711068?ref_src=twsrc%5Etfw">February
5, 2025
बाबा साहेब ने हमें संविधान दिया। इस संविधान में हिंदुस्तान के लोगों की आवाज है। संविधान ही हमें भागीदारी दे सकता है, हमारी रक्षा करता है। RSS-BJP के लोग इसे ख़त्म करना चाहते हैं, क्योंकि वे जानते हैं, जब तक संविधान है, तब तक देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को नहीं… pic.twitter.com/3AHhaAyW1M
">https://t.co/3AHhaAyW1M">pic.twitter.com/3AHhaAyW1M
— Congress (@INCIndia) February">https://twitter.com/INCIndia/status/1887067967214793151?ref_src=twsrc%5Etfw">February
5, 2025
न्यायपालिका, मीडिया संस्थानों और ब्यूरोक्रेसी में इनकी कितनी भागीदारी है
राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग टिकट तो दे देते हैं, लेकिन अधिकार नहीं देते. देश में जाति जनगणना कराने की मांग कराने के क्रम में बिहार की जाति जनगणना पर सवाल उठाये. कहा कि बिहार की तरह नहीं, वरन, तेलंगाना की तरह जाति जनगणना जरूरी है. जाति जनगणना से हमें पता चल जायेगा कि दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, गरीब, सामान्य वर्ग से कौन और कितने हैं? इसके बाद हम न्यायपालिका, मीडिया, संस्थानों और ब्यूरोक्रेसी में इनकी कितनी भागीदारी है, इसकी सूची तैयार कर असलियत सामने लायेंगे. राहुल ने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उनकी भागीदारी दिलवाना चाहती है. लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं.200 बड़ी कंपनियों में एक भी दलित-ओबीसी,आदिवासी नहीं
राहुल गांधी ने सवाल किया, 200 बड़ी कंपनियों में एक भी दलित-ओबीसी, आदिवासी नहीं हैं. 90 लोग हिंदुस्तान का बजट निर्धारण करते हैं, इन लोगों में सिर्फ तीन दलित हैं. जो तीन अधिकारी दलित हैं, उनको छोटे-छोटे विभाग दे रखे हैं. अगर सरकार 100 रुपये खर्च करती है तो उसमें एक रुपये का निर्णय ही दलित अफसर लेते हैं. इसी तरह 50 फीसदी आबादी पिछड़े वर्ग की है, उनके भी मात्र तीन अधिकारी हैं. दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग की भागीदारी 100 रुपये में सिर्फ छह रुपये के बराबर है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3