पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका गए तो राष्ट्रपति ट्रंप के गले लगे थे, लेकिन इस बार वो तस्वीर ही गायब हो गई। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- इस बार गले नहीं लगेंगे, अब सीधे टैरिफ लगाएंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से आवाज तक नहीं निकली। सभी को पता है कि इन टैरिफ की वजह से देश… pic.twitter.com/ftd7xWQzhH
">https://t.co/ftd7xWQzhH">pic.twitter.com/ftd7xWQzhH
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1909938876346745331?ref_src=twsrc%5Etfw">April
9, 2025
उन्होंने कहा, 100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. 150 साल पहले सरदार पटेल का जन्म हुआ था. कहा कि गांधीजी, सरदार पटेल जैसे नेता ही कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. राहुल गांधी ने अधिवेशन में मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. राहुल ने कहा, मैं पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों के लिए काम कर रहा हूं. लेकिन मोदी सरकार इन्हें हाशिए पर रखे हुए है. कहा कि कांग्रेस ही है जो आरएसएस-भाजपा को हरायेगी. गांधी जी की विचारधारा और संघ की विचारधारा में फर्क है. हमारे संविधान में आंबेडकर, गांधी, कबीर की विचारधारा शामिल है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर अतिक्रमण कर रखा है. सभी पर उसका कब्जा हो गया है, राहुल ने अग्निवीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अग्निवीरों को ना पेंशन मिलेगी और न शहीद का दर्जा. राहुल ने बांग्लादेश और अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा उठाते हुए कहा, पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए है. पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका गये तो राष्ट्रपति ट्रंप के गले लगे थे, लेकिन इस बार वो तस्वीर ही गायब हो गयी. ट्रंप ने कहा- इस बार गले नहीं लगेंगे, अब सीधे टैरिफ लगाएंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से आवाज तक नहीं निकली. सभी को पता है कि इन टैरिफ की वजह से देश में आर्थिक तूफान आने वाला है, लेकिन लोगों का ध्यान उस ओर न चला जाये, इसलिए संसद को आधी रात तक चलाया गया. नरेंद्र मोदी ने इसी तरह कोरोना के वक्त भी किया था. जब कोरोना बढ़ रहा था, तो वे लोगों से ताली-थाली बजवा रहे थे. आज फिर करोड़ों लोगों को नुकसान होगा. ऐसे में नरेंद्र मोदी कहां छिप गये हैं? राहुल गांधी ने नये वक्फ एक्ट को धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला करार दिया. राहुल गांधी ने कहा कि वक्फ विधेयक (अधिनयम) धर्म की स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है. यह संविधान विरोधी है।.उन्होंने दावा किया कि आरएसएस से जुड़ी पत्रिका आर्गेनाइजर` में ईसाइयों की भूमि को निशाना बनाने की बात की गयी है और आगे सिख समुदाय के साथ भी ऐसा होगा. राहुल गांधी ने दावा किया देश भारतीय जनता पार्टी से तंग आ गया है और बिहार के विधानसभा चुनाव में यह दिखेगा राहुल गांधी ने अधिवेशन में जाति जनगणना का मुद्दा उठाया. आरोप लगाया कि RSS- मोदी सरकार जाति जनगणना कराने से कर रही है. जाति जनगणना देशभर में होनी चाहिए. हमारी सरकार बनी तो हम जाति जनगणना पर कानून बनायेंगे. कहा कि हमारी तेलंगाना सरकार ने जाति जनगणना कराई है, राहुल ने कहा, हमें मालूम होना चाहिए कि इस देश में दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा, अति दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, गरीब सामान्य वर्ग के कितने लोग हैं.` राहुल गांधी ने कहा, `मैंने इंदिरा गांधी से एक बार एक सवाल पूछा था. मैंने पूछा कि दादी मरने के बाद आपके बारे में लोगों को क्या कहना चाहिए. उन्होने जवाब दिया कि राहुल, मैं अपना काम करती हूं. मरने के बाद लोग मेरे बारे में क्या सोचें, क्या न सोचें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/attack-on-modi-government-in-congresss-national-convention-kharge-raised-issues-of-evm-fake-voter-list-monopoly-in-economy-sc-st-reservation-american-tariff/">कांग्रेसमैंने इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा- • राहुल, मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मेरे न रहने पर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसकी परवाह मुझे नहीं है। • मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर… pic.twitter.com/UFzDTdTBke">https://t.co/UFzDTdTBke">pic.twitter.com/UFzDTdTBke
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1909928233434489015?ref_src=twsrc%5Etfw">April
9, 2025
के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार पर हमला, EVM, फर्जी वोटर लिस्ट, अर्थव्यवस्था में monopoly, SC, ST आरक्षण, अमेरिकी Tariff का मुद्दा उठाया खड़गे ने