कर्नाटक में गरजे राहुल, बोले-BJP मॉडल गरीबों का नहीं, अरबपतियों का है

  • भाजपा का मॉडल लूट और कर्ज, कांग्रेस का मॉडल राहत और रोजगार
  • हमने गारंटी दी, निभाई भी
Karnataka :   लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे पर हैं. यहां विजयनगर में समर्पण-संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार की दो साल की उपलब्धियों को गिनवाया. साथ ही भाजपा पर तीखा हमला बोला.
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उन्हें निभाया है, जबकि भाजपा "चुनिंदा अमीरों" को फायदा पहुंचाने वाली पार्टी है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार को दो साल हो चुके हैं. हमने चुनाव के दौरान जनता से पांच गारंटी का वादा किया था.  भाजपा ने तब कहा था कि कांग्रेस ये वादे पूरे नहीं करेगी. लेकिन आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि हमने अपने वादे निभाए हैं. 
उन्होंने बताया कि ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत राज्य की करोड़ों महिलाओं को हर महीने 2000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है. वहीं, ‘गृह ज्योति योजना’ के तहत करोड़ों परिवारों को हर महीने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. https://twitter.com/AHindinews/status/1924738874619933075

भाजपा के आर्थिक मॉडल पर साधा निशाना राहुल गांधी ने भाजपा की आर्थिक नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का मॉडल सिर्फ 2-3 अरबपतियों के लिए बना है. वे देश का सारा धन चुनिंदा अमीरों को सौंप देते हैं, जो गांव और कस्बों में पैसा नहीं लगाते. राहुल गांधी ने भाजपा के मॉडल से तुलना कर कांग्रेस के मॉडल को बेहतर बताया.  कहा कि भाजपा मॉडल में रोजगार खत्म होता है, जबकि कांग्रेस मॉडल में रोजगार पैदा होता है. यदि आप बीमार होते हैं तो उनके मॉडल में आपको कर्ज में डूबना पड़ता है, जबकि और हमारे मॉडल में आपकी जेब में इलाज कराने का पैसा होता है. इसे भी पढ़ें : गुजर">https://lagatar.in/months-have-passed-farmers-have-not-received-the-price-of-their-crops-babulal/">गुजर

गए महीने, किसानों को नहीं मिली फसल की कीमतः बाबूलाल
कांग्रेस नेतृत्व का भव्य स्वागत इससे पहले विजयनगर हवाई अड्डे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों को और धार दी. इसे भी पढ़ें : सुगिया">https://lagatar.in/sugia-coal-block-will-be-operational-again-process-of-forest-and-environmental-clearance-begins/">सुगिया

कोल ब्लॉक फिर होगा ऑपरेशनल, फॉरेस्ट व इंवायरमेंटल क्लीयरेंस की कवायद शुरू