बार मर्डर केस : चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
खड़गे-प्रियंका का नहीं चला जादू, तीनों सीटें कांग्रेस हारी, तेजस्वी भी फेल
alt="" width="600" height="400" /> कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने झारखंड में दो लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा की. उन्होंने गोड्डा और रांची संसदीय सीट के लिए चुनावी सभा की. प्रियंका गांधी ने इन दोनों स्थानों पर बहुत ही शालीनता के साथ भाषण दिया. शांतिपूर्ण तरीके से नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. जनसभा में उपस्थित लोगों ने भी बहुत शांत मन से उनका भाषण सुना था. मगर इत्तेफाक से कांग्रेस ने ये दोनों सीटें गोड्डा और रांची जीत न सकी. इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चतरा, हजारीबाग और गोड्डा संसदीय सीट पर चुनावी सभाएं कीं, मगर तीनों सीट कांग्रेस जीत न सकी. तेजस्वी यादव ने पलामू में तुफानी चुनावी दौरा किया, इसके अलावा उन्होंने चतरा, गोड्डा और कोडरमा में भी चुनावी सभाएं कीं. मगर तेजस्वी यादव का जादू भी झारखंड में नहीं चला. तेजस्वी यादव ने यहां 10 से अधिक चुनावी सभाएं कीं. लेकिन कोई प्रत्याशी जीत नहीं पाया. इसे भी पढ़ें - सिर्फ">https://lagatar.in/cannot-be-convicted-on-the-basis-of-recovery-of-arms-alone-other-evidence-is-also-required-jharkhand-hc/">सिर्फ
हथियार बरामदगी के आधार पर दोषी करार नहीं दिया जा सकता, अन्य साक्ष्य की भी जरुरत : झारखंड HC [wpse_comments_template]