Ranchi : यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से स्थगित की गयी कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का ठहराव, मार्ग और समय पूर्ववत रहेगा.
इन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की हुई पुनर्बहाली
- 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल का परिचालन 10 जून से अगले आदेश तक किया जाएगा.
- 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल का परिचालन 13 जून से अगले आदेश तक तक जारी रहेगा.
- 03253 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक प्रत्येक गुरुवार को 10 जून से चलायी जाएगी.
- 03254 बांद्रा टर्मिलस-पटना साप्ताहिक प्रत्येक रविवार 13 जून से चलायी जाएगी.
- 03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी 10 जून से गुरु, शुक्र और शनिवार को चलायी जाएगी.
- 03245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल 12 जून से हर शनि, रवि और सोम को चलायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें - रूपा">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-orders-inquiry-in-roopa-tirkey-death-case/84893/">रूपा
तिर्की मौत मामले में सीएम ने दिये जांच के आदेश, जांच आयोग का गठन
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
- 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक फेस्टिवल 10 से 24 जून तक हर गुरुवार को चलेगी.
- 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवव 12 से 26 जून तक हर शनिवार को चलेगी.
- 03259 पटना-मुंबई फेस्टिवल 13 से 30 तक प्रत्येक रवि और बुधवार को चलेगी.
- 03260 मुंबई-पटना फेस्टिवल 15 जून से दो जुलाई तक मंगल और शुक्र को चलेगी.
- 03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल 10 से 30 जून तक प्रतिदिन चलेगी.
- 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर फेस्टिवल 11 जून से एक जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी.
- 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल 15 से 29 जुलाई तक मंगलवार को चलेगी.
- 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल 16 से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार चलेगी.