Ranchi : झारखंड में कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, गर्मी से मिली राहत. मौसम में बदलाव से राजधानी समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई. दिन से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई. बारिश से राजधानी समेत अधिकतर शहरों के तापमान में कमी आई. जमशेदपुर का तापमान 6.0 डिग्री तक नीचे गिर गया. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम का यह मिजाज अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.
राजधानी में दिन में कम बारिश, मगर शाम में हुई झमाझम
हालांकि राजधानी में दिन में बहुत कम बारिश हुई, मगर शाम के बाद झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया. रांची में शुक्रवार को 37.0 डिग्री और डालटनगंज का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री रहा. अगले 24 घंटों के दौरान इसमें एक से दो डिग्री और कमी आने की संभावना है. मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. अगले दो दिन राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुई बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक झारखंड में दक्षिण पूर्व की नम हवाओं के प्रवेश से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सिमडेगा में 22.3 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा राजमहल, घाटशिला, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा, डालटनगंज में हल्की बारिश हुई. जमशेदपुर और बोकारो में भी छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार मौसम बदलाव से अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम बदलाव से राज्य के लोगों को फौरी राहत तो मिली है. लेकिन 11 अप्रैल के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा. पश्चिम की गर्म हवाओं का रुख फिर से झारखंड की ओर होगा. 11 अप्रैल के बाद आसमान में छाए बादल कमजोर होंगे और गर्म शुष्क हवाओं के आगमन से दिन की गरमी में फिर वृद्धि होगी.