Ranchi: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राकेश पांडेय ने कहा है कि पुलिस पदाधिकारियों के कल्याण से संबंधित मुद्दे उठाना हर एसोसिएशन पदाधिकारी का अधिकार है. उन्होंने 15 मई की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस प्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दोपहर में डीजीपी महोदय से मुलाकात की और रणनीति के तहत बिना अन्य किसी एसोसिएशन पदाधिकारी की जानकारी व सहमति के बयानबाज़ी की, वह संगठन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. राकेश पांडेय ने आरोप लगाया कि डीजीपी कार्यालय से जुड़े कुछ अधिकारी एनजीओ की आड़ में असंवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त हैं और दूसरों से भी ऐसा करवा रहे हैं, जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों की गहन समीक्षा कर, त्वरित लाभ सुनिश्चित करना आवश्यक है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को पूर्ण पारदर्शिता अपनानी चाहिए, जिससे मुख्यालय के प्रति एसोसिएशन के सदस्यों के बीच पनप रहा अविश्वास दूर हो सके. राकेश पांडेय ने यह भी कहा कि यदि ऐसा किया गया तो न सिर्फ पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल ऊंचा रहेगा, बल्कि संगठन और तंत्र की कार्यक्षमता भी बेहतर होगी. इसे भी पढ़ें -जेएससीए">https://lagatar.in/jsca-elections-notice-to-behera-group-on-amitabh-people-son-abhishek-makes-serious-allegations/">जेएससीए
चुनावः “अमिताभ के लोग” पर बेहरा गुट को नोटिस, अभिषेक चौधरी ने लगाये गंभीर आरोप