पिंड्राजोरा में जमीन विवाद में रैयतों ने दो महिलाओं को बनाया बंधक II समेत बोकारो की 2 खबरें

Bokaro : पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मौजा के एनएच किनारे स्थित इमली पेड़ के समीप जमीन विवाद में महिला रैयतों ने दूसरे पक्ष की दो महिओं को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओ को छुड़ाकर थाना ले गई. बताया गया कि 8 एकड़ जमीन को लेकर विवाद है. जमीन का आपसी बंटवारा नहीं हुआ है. एक पक्ष की उषा देवी जब बंटवारे के लिए सामने आईं, तो उक्त जमीन पर दूसरे का कब्जा देखकर उन्होंने जमीन पर बाउंड्री निर्माण शुरू कराया था. लेकिन कुछ लोगों ने बाउंड्री तोड़ दी. इसके बाद उषा देवी दोबारा जमीन पर आईं. उनके आने के सूचना मिलते ही तीन टेंपो पर सवार होकर दूसरे पक्ष की महिलाएं पहुंचीं और उषा देवी से उलझ गईं. महिलाओ के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दो महिलाओं को बंधक बना लिया गया और बाकी महिलाएं भागने में सफल रहीं. उषा देवी ने पुलिस को बताया कि महिलाएं उसके साथ मारपीट करने आई थीं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

अमरजीत बने पिंड्राजोड़ा के नए थाना प्रभारी

Bokaro : बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश ने सब इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार सिंह को पिंड्राजोरा का नया थाना प्रभारी बनाया है. अमरजीत कुमार इससे पहले चास मुफस्सिल थाने में पदस्थापित थे. पिंड्राजोरा के निवर्तमान थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को लाइन क्लोज करने के बाद से  पद रिक्त था. पिंड्राजोरा पश्चिम बंगाल की अंतरप्रांतीय सीमा से सटा बोकारो जिले का थाना है. अंतरप्रांतीय सीमा के जरिए मादक पदार्थ व मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी लंबे समय से होती रही है. इसके अलावा बंगाल की सीमा से सटे होने की वजह से अवैध कोयले का कारोबार भी फलता-फूलता रहा है. नए थाना प्रभारी के लिए इन तमाम मामलों से निपटना बड़ी चुनौती होगी. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-be-leader-of-opposition-in-lok-sabha-letter-written-to-the-protem-speaker/">राहुल

गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे… प्रोटेम स्पीकर को लिखा गया पत्र…
[wpse_comments_template]