#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/VnkhYBMs61">pic.twitter.com/VnkhYBMs61
| Gujarat: At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, "Now, the fight against terrorism is not just a matter of security, but it is now also a part of the National Defence Doctrine. Together will uproot this proxy and hybrid warfare, as the Defence… pic.twitter.com/VnkhYBMs61
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1923280952677007503?ref_src=twsrc%5Etfw">May
16, 2025
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने प्रभावी भूमिका निभाई. उसकी सराहना सिर्फ भारत में ही नहीं दूसरे देशों में भी की जा रही है. वायुसेना इस ऑपरेशन में न केवल दुश्मन को डॉमिनेट किया है बल्कि उन्हें तबाह करने में भी कामयाबी हासिल की. कहा कि आतंकवाद के खिलाफ चलाये गये इस ऑपरेशन को हमारी एयरफोर्स ने सुपरहेड किया. एयरफोर्स की तारीफ करते हुए कहा कि यह ऐसी स्काइफोर्स है, जिसने अपने शौर्य, पराक्रम से आसमान की नयी और बुलंद ऊंचाइयों को छू लिया है. यह कोई छोटी बात नहीं है. रक्षा मंत्री कहा, हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है, और यह साबित हो चुका है. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे. जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया. राजनाथ सिंह ने कहा, कल मैंने श्रीनगर में हमारे बहादुर सेना के जवानों से मुलाकात की थी. आज मैं यहां वायु योद्धाओं से मिल रहा हूं. कल मैं उत्तरी क्षेत्र में जवानों से मिला और आज मैं देश के पश्चिमी हिस्से में वायु योद्धाओं सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों से मिल रहा हूं. मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे. पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किये पाकिस्तान के हर कोने में प्रहार करने में सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने यह देखा कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया. बाद की कारवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिये गये. रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक दोनों बदल चुकी है. अब भारत केवल विदेशों से आयात हथियारों और प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर नहीं है बल्कि भारत में बने अस्त्र और शस्त्र भी हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं. भारत में भारतीय हाथों से बने हथियार अचूक और अभेद्य हैं, यह पूरी दुनिया ने देख लिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा, इसकी ताकत तो पाकिस्तान ने देख ली है. हमारे देश में एक काफी पुरानी कहावत है...दिन में तारे दिखाना. मगर भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया. भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है कहा कि भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है, उसमें DRDO द्वारा निर्मित आकाश और राडार सिस्टम की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगा हुआ है. पाकिस्तान की सरकार आम नागरिकों से लिया गया टैक्स, जैश ए मुहम्मद जैसे आतंकी संगठन के आका मसूद अजहर को करीब चौदह करोड़ रुपए देने में खर्च करने जा रही है, जबकि वह UN ने उसे वैश्विक आतंकवादी करार दिया है. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/rajnath-singh-said-nuclear-weapons-are-not-safe-in-the-hands-of-rogue-country-pakistan/">बोले#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/Kj0OMYLa4s">pic.twitter.com/Kj0OMYLa4s
| Gujarat: As Defence Minister Rajnath Singh interacts with them at Bhuj Air Force Station, Indian armed forces jawans raise slogans of `Bharat Mata ki jai`. pic.twitter.com/Kj0OMYLa4s
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1923283919669002546?ref_src=twsrc%5Etfw">May
16, 2025
राजनाथ सिंह, दुष्ट देश पाकिस्तान के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं