#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/0Hxz1WWmiD">pic.twitter.com/0Hxz1WWmiD
| J&K: Indian Air Force (IAF) personnel raise slogans of `Vande Mataram` and `Bharat Mata ki Jai` as they interact with Defence Minister Rajnath Singh at Srinagar Air Base. pic.twitter.com/0Hxz1WWmiD
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1922932360032494013?ref_src=twsrc%5Etfw">May
15, 2025
कहा कि पाकिस्तान जैसे दुष्ट देश के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं. इन पर निगरानी रखी जानी चाहिए.बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार रक्षा राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ भारत द्वारा चलाई गयी, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है. रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों को उनका धर्म` पूछकर मार डाला. उनके कर्म` को देखकर उनका सफाया कर दिया, यह हमारा `भारतीय धर्म है. कहा कि पिछले 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से जारी आतंकवाद का सामना कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने आज पूरी दुनिया के सामने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. पाकिस्तान भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न होने दे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सवाल खड़ा करते हुए राजनाथ सिंह ने पूछा कि क्या पाकिस्तान जैसेगैर-जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? सुझाव दिया कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में रखा जाना चाहिए बता दें कि राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने यहां पहुंचे हैं. श्रीनगर में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है . मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं. , मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में आपका आभार प्रकट करने आया हूं. श्रीनगर एयर बेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के जवानों ने वंदे मातरम और `भारत माता की जय` के नारे लगाये. राजनाथ सिंह के सात CM उमर अब्दुल्ला और LG मनोज सिन्हा भी मौजूद थे इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/deceptive-bihar-government-stopped-me-from-talking-to-dalit-students-rahul/">बिहार#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/IoEJn89MJT">pic.twitter.com/IoEJn89MJT
| J&K: Defence Minister Rajnath Singh visits Srinagar air base and meets jawans here. J&K Lt Governor Manoj Sinha and CM Omar Abdullah are also accompanying him. pic.twitter.com/IoEJn89MJT
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1922930734475436140?ref_src=twsrc%5Etfw">May
15, 2025
की धोखेबाज सरकार ने दलित छात्रों से बात करने से रोका :राहुल