: बूस्टर डोज लेने के लिए रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
alt="" width="300" height="135" />
नशाखुरानी गिरोह के हैं सभी कार चोर-एसपी
इस छापेमारी में कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी में मो. इरशाद अंसारी, एहसान असारी, मो. फरहान राय, मो. समीद असारी, मो. अमान अंसारी, बबलू कुमार उर्फ शहदेव बहादुर उर्फ नेपाली, समीद अंसारी, रेयाज अहमद शामिल है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि यह पूरा गिरोह नशाखुरानी गिरोह है, जो चार पहिया वाहन को भाड़े में बुक करने के पश्चात चालक को धोखा से नशो का दवा पिला कर गाड़ी को लूट लेता है. इसकी गिरफ्तारी के बाद इस तरह की घटना में कमी आयेगी. वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद प्राप्त जानकारी से कई और राज खुलने की संभावना है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-man-arrested-for-threatening-jamui-sp-over-phone/">देवघर: जमुई एसपी को फोन पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार [wpse_comments_template]