Ramgarh : रामगढ़ जिले के नया नगर बरकाकाना स्थित सीसीएल ग्राउंड में शनिवार को दो दिवसीय पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच एरिया इलेवन व रॉयल चैलेंजर इलेवन के बीच खेला गया. इसमें एरिया इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की. इससे पूर्व मुख्य अतिथि बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की. एरिया एलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉयल चैलेंजर ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 77 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी एरिया एलेवन की टीम ने एक विकेट खोकर 80 रन बना कर मैच जीत लिया. एरिया इलेवन के राजा खान ने 36 रन व बिगनू ने 16 रन बनाकर नाबाद रहे. नाबाद 36 रन बनाने विरोधी के चार विकेट झटकने वाले एरिया इलेवन के राजा खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरा मैच पत्रकार एलेवन व बरकाकाना ओपी एलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये बरकाकाना ओपी की टीम ने 110 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एलेवन की टीम 90 रन पर सिमट गयी. मैच में बरकाकाना आपेी की ओर मो इरफान ने नाबाद 49 रन बनाया. मो इरफान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जायेगा. मैच में पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/central-government-again-wrote-letter-anurag-gupta-considered-retire/">केंद्र
सरकार ने फिर लिखा पत्र, अनुराग गुप्ता को रिटायर माना