रामगढ़ः बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन उड़ाई

Ramgarh : रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दो नंबर गेट स्थित डेली मार्केट के समीप बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. भुक्तभोगी महिला के बेटे अमित कुमार ने बरकाकाना ओपी में लिखित शिकायत की है. पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा कि मेरी मां आशा देवी अंबेडकर चौक, भदवा टांड, स्थित घर से सब्जी खरीदने दो नंबर गेट स्थित डेली मार्केट गई थी. मार्केट में बहुत भीड़ थी.

इसी दौरान बाइक सवार दो युवक हेलमेट पहने हुए तेज गति से आए और मां के गले के चेन छीन कर फरार हो गए. जब तक कुछ लोग समझ पाते दोनो भाग चुके थे.