रामगढ़ : टोकीसूद कोल परियोजना को लेकर डीसी ने ग्रामीणों संग की बैठक

Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने पतरातू प्रखंड स्थित टोकीसूद ब्लॉक 2 कोल परियोजना चालू करने को लेकर गुरुवार को संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों व रैयतों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. उन्होंने कोल परियोजना चालू करने में आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया. साथ ही भूअर्जन, नौकरी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. बैठक में सीओ, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता व टोकीसूद ब्लॉक 2 कोल परियोजना के पदाधिकारी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा. जिस पर डीसी व परियोजना के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. डीसी ने परियोजना चालू करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. यह भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-youth-dies-after-being-hit-by-train-in-barkakana/">रामगढ़

: बरकाकाना में ट्रेन से कटकर युवक की मौत