Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिले में चल रहीं कल्याण विभाग की योजनाओं समीक्षा की. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने जिले में साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, छात्रवृत्ति वितरण, वन अधिकार पट्टा सहित अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी दी.डीसी ने साइकिल वितरण योजना के तहत अब तक विद्यार्थियों को दिए गए लाभ की जानकारी ली और शेष बचे विद्यार्थियों को जल्द साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वन अधिकार पट्टा संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने अंचल स्तर पर लंबित वन पट्टा के मामलों की एक्सेल शीट तैयार कर दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के अलग-अलग क्षेत्र की बिरहोर कॉलोनियों में पेयजल, पीसीसी पथ, सोलर लाइट सहित अन्य सुविधाओं की रिपोर्ट तैयार कर 13 मई तक उपलब्ध कराएं. साथ ही बिरहोर कॉलोनी के बच्चों का नामांकन आवासीय सहित अन्य विद्यालयों में कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. यह भी पढ़ें : अलजजीरा">https://lagatar.in/congress-leaders-should-stop-reading-al-jazeera-babulal-marandi/">अलजजीरा
पढ़ना छोड़ दें कांग्रेस नेताः बाबूलाल मरांडी