Ramgarh : बरकाकाना क्षेत्र के पीरी टांड स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से एक युवक शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान दुर्गी बस्ती निवासी मो. सहुद के रूप में की गयी. वह छह दिनों से लापता था. मिली जानकारी के अुनसार छह जुलाई को मुहर्रम के दिन आयोजित होने वाले जुलूस व कार्यक्रम में भाग लेने के लिये मो. सहुद अपने चार दोस्तों के साथ घर से निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा. देर रात होने पर परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गयी. लेकिन मो सहुद का पता नहीं चल पाया. पिता मो सयुब द्वारा बरकाकाना ओपी में अपने पुत्र के गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया.
सहुद की कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने उसके दोस्तों पर शक जताया. सहुद का रिश्तेदार सह दोस्त फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों का शक उसी युवक पर आ टिका. इधर, युवक की खोज करते हुये ग्रामीण पीरी टांड पहुंचे. जहां एक बंद पड़े भट्ठे से शव की दुर्गंध आने लगी. ग्रामीणों ने दुर्गंध वाले स्थान पर जा कर देखा तो युवक का शव ईटों से दबाया हुआ था. इसकी सूचना बरकाकाना ओपी को दी गयी. ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. परिजनों ने बताया कि युवक की शादी इसी वर्ष 27 मई को हुई थी. वह चालक का काम करता था.