आतंकवादी हमले को न भूलेंगे, न माफ करेंगे : प्रदीप वर्मा Ramgarh : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदेश भाजपा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपाइयों ने रामगढ़ जिला समाहारणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए समाहारणालय गेट पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने पहलगाम व पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कठोर कदम उठा रही है. देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी का यह संकल्प है कि पहलगाम का आतंकी हमला न भूलेंगे, न माफ करेंगे, बदला लेकर रहेंगे. प्रदर्शन को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने भी संबोधित किया. अंत में डीसी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसकी प्रतिलिपि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई. प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, डॉ संजय प्रसाद सिंह, राजेन्द्र कुशवाहा, दिनेश प्रसाद, महेन्द्र प्रजापति, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, संजीव कुमार बबला आदि शामिल रहे. यह भी पढ़ें : पहलगाम">https://lagatar.in/pahalgam-terror-incident-exposes-congresss-double-standards-vajpayee/">पहलगाम
आतंकी घटना पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर : वाजपेयी