रामगढ़ : शैक्षणिक भ्रमण से होता है बच्चो का मानसिक विकास : प्राचार्य

सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण   Ramgarh : सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के वाटिका खंड के छोटे बच्चों को मंदिर दर्शन व रजरप्पा के अपर्णा वाटिका पार्क का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. जहां बच्चों ने आध्यात्मिकता और प्रकृति से जुड़ने का सुखद अनुभव प्राप्त किया. भ्रमण की शुरुआत मंदिर दर्शन से हुई. बच्चों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भारतीय संस्कृति व धार्मिक मूल्यों को समीप से जाना. इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को रजरप्पा के अपर्णा वाटिका पार्क का भ्रमण कराया गया. जहां उन्होंने प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठाया. प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है. बच्चों को नए वातावरण, संस्कृतियों और स्थितियों का अनुभव होता है. इससे बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है और वे अलग सोचने लगते हैं. साथ ही बच्चों को प्रकृति और मनुष्य के संबंधों के बारे में बेहतर जानकारी मिलती है. बच्चों में इस भ्रमण को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. शैक्षणिक भ्रमण में वाटिका प्रमुख अमृता चौधरी, ललिता गिरि, पूनम सिंह, रानी कुमारी, ज्योति कुशवाहा मौजूद थीं. यह भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/agriculture-minister-inspected-icar-campus-said-farmers-will-have-to-be-aware/">कृषि

मंत्री ने किया ICAR कैंपस का निरीक्षण, कहा – किसानों को जागरूक होना होगा