Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा, पतरातु स्थित महात्मा गांधी हाई स्कूल में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यकम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद व राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी की मौजूदगी में स्कूल के 99 बच्चों की जांच की गई. विद्यालय के पानी के सैंपल में भी फ्लोराइड की जांच की गई. डॉ पल्ल्वी कौशल व सीएचओ की जांच में 19 बच्चों में बीमारी के लक्षण पाए जाने पर उनके पेशाब का सैंपल लेकर एलटी जीतेन्द्र कुमार ने जांच की. जिसमें 9 बच्चों में बीमारी कि पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों व स्कूल के स्टाफ को बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी. डॉ पल्ल्वी कौशल ने कहा कि फ्लोरोसिस बीमारी पीने के पानी में अधिक मात्रा में पाये जाने वाले फ्लोराइड के कारण होती है. साथ ही सेंधा नमक, काला नमक व लाल चाय के सेवन से भी बीमारी का खतरा रहता है. उन्होंने बच्चों को आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां, खट्टे फल जैसे- संतरा, नीबू, आंवला व दूध से बने पदार्थ खाने की सलाह दी. इससे शरीर में फ्लोराइड इक्टठा होने का खतरा कम रहता है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में कोई भी व्यक्ती पीने के पानी व पेशाब की जांच निःशुल्क करवा सकता है. यह भी पढ़ें : स्कूली">https://lagatar.in/147-posts-of-officers-will-be-created-in-the-school-education-department/">स्कूली
शिक्षा विभाग में अफसरों के 147 पद होंगे सृजित