: नववर्ष पर नगर निगम ने गुलदस्ता भेंटकर सैलानियों का किया स्वागत
alt="" width="600" height="300" />
एसपी ने स्वयं संभाली विधि-व्यवस्था की कमान
नववर्ष के पहले दिन सोमवार को रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय स्वयं रजरप्पा मंदिर परिसर में सुबह से ही तत्पर दिखे. एसपी सुबह 10 बजे ही सिविल ड्रेस में रजरप्पा मंदिर पहुंच गए और करीब दो घंटे तक मंदिर प्रक्षेत्र में ही रहे. इस दौरान उन्होंने पूरे मंदिर प्रक्षेत्र का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस जवानों को दिशा-निर्देश देते रहे. एसपी की मौजूदगी में यहां काफी व्यवस्थित ढंग से लोगों ने कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश किया और मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. नववर्ष के पहले दिन अप्रत्याशित भीड़ होने के बावजूद मंदिर प्रक्षेत्र में किसी तरह की अफरातफरी नहीं हुई. बड़े वाहनों को तीन किलोमीटर पूर्व ही रोक दिया गया था. लोग पैदल ही मंदिर परिसर पहुंचे. एसपी के साथ रजरप्पा थाना के प्रभारी संजय नायक सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-kheer-puri-and-paneer-curry-distributed-in-old-age-home-on-new-year-xyz/">रांचीःवृद्धाश्रम में नववर्ष पर बांटी गई खीर, पूरी और पनीर की सब्जी
alt="" width="600" height="300" /> [wpse_comments_template]