रामगढ़: आपसी सहयोग से हुई मदरसे की छत की ढलाई

Ramgarh: मदरसा मदीनतुल उलूम घुटूवा की ग्राउंड फ्लोर की छत की ढलाई बुधवार क़ो संपन्न हुई. मदरसा छत ढलाई के अवसर पर अजीमुशान जलसे का आयोजन किया गया. हाफीज व कारी मो जमील अंसारी के तेलावते कुरआन से महफिल का आगाज़ किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की. साथ ही मस्जिद की छत ढलाई में बढ़ चढ़कर योगदान दिया. मौलाना मो कमरुद्दीन, मौलाना तैयब, कारी कबीर नूरी, समा अहमद समा ने नातों व मनकबत पेश कर महफिल में समा बांधे रखा. आखिर में हंगामी चंदा किया गया. जिसमें पहली कढ़ाई मरहूम हाजी ताहिर हुसैन के नाम तनवीर अहमद ने 30,000 रुपए, दूसरी कढ़ाई डॉ अफजल इब्राहिमी ने 25,000 रुपए, तीसरी कढ़ाई मो कलाम आजाद ने 21,000 रुपए, चौथी कढ़ाई मो सुल्तान नायब सिक्रेटरी ने 12,000 रुपए, पांचवी कढ़ाई ताहिर अंसारी बरकाकाना ने 11,000 रुपए बोली लगाई. अंजुमन सदर पूर्व मुखिया हाजी जाकिर हुसैन ने बताया कि इस मदरसे से बच्चों को दीनी और दुनियावी शिक्षा का लाभ मिलेगा. मदरसा का निर्माण गांववासियों के सामूहिक सहयोग से किया जा रहा है. छत ढलाई में अंजुमन के पदाधिकारियों, गांव के नौजवानों और महिला-पुरषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें – अमेरिकी">https://lagatar.in/us-army-plane-landed-at-amritsar-airport-carrying-104-indians-who-had-gone-there-via-donkey-route/">अमेरिकी

सेना का विमान डंकी रूट से वहां गये 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3