रामगढ़: विधायक के पहल पर गांव में जलापूर्ति योजना से पेयजल की सप्लाई शुरू

Ramgarh: दुलमी प्रखंड के सिरु बुधबाजार स्थिति पोटमदगा जलापूर्ति से सिरु प्रियातू पोटमदगा बगरई टोला में पेयजल की सप्लाई पिछले कई महीनो से बंद थी. पानी सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक ममता देवी से मिलकर जलापूर्ति योजना से पानी देने की मांग की थी. जिसके बाद विधायक ममता देवी ने पानी टंकी का जायजा लेते हुए विभाग से संपर्क कर जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई की शुरुवात की.

इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://lagatar.in/afternoon-news-diary-jharkhand-news-15-april-three-day-curfew-to-curb-the-corona-in-delhi-bangladeshs-objection-to-amit-shahs-statement-ambulance-rate-fixed-300-beds-will-be-built-in-khelgaon-cong/50286/">दोपहर

की न्यूज डायरी – jharkhand News |15 April | दिल्ली में कोरोना का कहर रोकने के लिये तीन दिन का कर्फ्यू | बंग्लादेश की अमित शाह के बयान पर आपत्ति| एंबुलेंस का रेट तय| खेलगांव में 300 बेड लगेगा | बंगाल में कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, और भी 16 खबरें व कई वीडियो

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-9-2.jpg"

alt="" class="wp-image-50428"/>
पूजा कर गांव में जलापूर्ति योजना से पेयजल की सप्लाई शुरू

जलापूर्ति योजना से पेयजल की सप्लाई शुरू

कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने आज पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर पानी सप्लाई को शुरू कराया. विधायक के इस कार्य से ग्रामीणों काफी खुशी है.  कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने कहा कि विधायक ममता देवी के अथक प्रयास से सिरु पोटमदगा प्रियातू बगरई टोला में जलापूर्ति सुचारु रूप से पुनः चालू कर दिया गया है. ताकि ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत न हो और लोगों को हमेशा जलापूर्ति योजना से लाभ मिलता रहे.

इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15april-jharkhand-news-3198-new-corona-positives-in-the-state-special-train-will-run-from-mumbai-and-surat-burn-the-girlfriend-alive-apart-from-the-weather-and-18-news-and-videos/50161/">सुबह

की न्यूज डायरी |15April| झारखंड न्यूज| राज्य में मिले 3198 नये कोरोना पोजिटिव, मुंबई व सूरत से चलेगी स्पेशल ट्रेन, प्रेमिका को जिंदा जलाया, इसके अलावा मौसम का हाल और 18 खबरें व वीडियो