विद्या विकास समिति बैठक में हुए कई निर्णय Ramgarh : विद्या विकास समिति, झारखंड के संकुल प्रमुख व संयोजकों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई. इसमें झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए संकुल प्रमुखों व संयोजकों ने भाग लिया. बैठक का शुभारंभ विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री रामवतार नारसरिया, विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार व प्रांतीय समिति सदस्य डॉ भारती प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. तीन सत्रों में हुई बैठक मे झारखंड के 39 संकुल के प्रमुख व संयोजक शामिल हुए. क्षेत्रीय मंत्री रामअवतार नारसरिया ने संकुल के सभी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. नई शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदओं पर चर्चा की गई. क्लस्टर के अनुसार संकुल के विद्यालयों की कमियों को दूर करने पर विशेष बल दिया. नारसरिया ने कहा कि संकुल के सभी विद्यालयों को सरकारी तंत्र से जोड़ना आवश्यक है. वहीं प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने पांच परिवर्तनों पर विशेष बल दिया. कहा कि चयनित संकुल प्रमुख व संयोजक के तालमेल और सहमति से ही कार्यों का निष्पादन करें. सौ वर्ष पूरे होने पर आरएसएस ने पांच परिवर्तन पर जो चर्चा की है, जमीनी स्तर पर उसका क्रियान्वयन करना है. मंच संचालन जमशेदपुर विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर ने किया. बैठक में विद्या विकास समिति के नीरज कुमार लाल, अखिलेश कुमार, राजेश प्रसाद, ओम प्रकाश सिन्हा, सुरेश मंडल, विवेक नयन पांडेय, रमेश कुमार, ब्रेन कुमार टुडू, ब्रजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-operation-sindoor-to-every-daughter-sister-mother-of-india/">पीएम
मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया