पारिवारिक तनाव के कारण बरकाकाना में महिला ने की आत्महत्या
बत्तख पर विरोध
आवासीय परिसर के सामने स्थित नदी नाले से भी बत्तख आते हैं. इससे नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है. बताया जाता है कि पिछले तीन-चार वर्षों से बीरबल खान अम्बवाताड़ स्थित आवासीय परिसर के बीचो बीच बनाये गए कैंपस में बड़े पैमाने पर बत्तख पालन कर रहा है. इससे यहां के लोगों का जीवनयापन प्रभावित हो रहा है. इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस मामले पर अम्बवाताड़ स्थित आवासीय परिसर के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी समेत बड़कागांव विधायक, बरकाकाना ओपी और वार्ड पार्षद को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-two-minor-girls-saved-from-getting-caught-in-sex-racket-due-to-mps-efforts/16824/">रामगढ़:सांसद के प्रयास से सेक्स रैकेट में फंसने से बचीं दो नाबालिग लड़कियां