रामगढ़ पुलिस ने महेश हत्याकांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

Ramgarh: रामगढ़">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%97%E0%A4%A2%E0%A4%BC_%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE">रामगढ़

पुलिस ने बुधवार को महेश रविदास हत्याकांड का खुलासा कर दिया. बता दें कि कुजू थाना अंतर्गत 25 मार्च को तोपा बनवार कांटा घर में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत मुंशी महेश रविदास की अज्ञात अपराधियों  ने गोली मारी थी. इसके बाद इलाज के क्रम में महेश की मौत हो गई थी. इसे लेकर कुजू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें-  बढ़ते">https://english.lagatar.in/in-view-of-increasing-infection-ranchi-police-runs-special-drive-ssp-also-took-to-the-streets/46602/">बढ़ते

संक्रमण को देखते हुए रांची पुलिस ने चलाया स्पेशल ड्राइव, SSP भी सड़कों पर उतरे

देसी कट्टा बरामद

इस मामले में रामगढ़ पुलिस ने अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार किया. अभियुक्त का नाम तबारक अंसारी है. गिद्दी थाना क्षेत्र के मिश्राईन मोढ़ा के रहने वाले तबारक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम ने अभियुक्त को पकड़ा. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://english.lagatar.in/bihar-technical-service-commission-vacancies-for-584-posts-apply-soon/46581/">बिहार

टेक्निकल सर्विस कमीशन में 584 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन देखें वीडियो-   

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है

कहा कि तबारक अंसारी दरअसल विकास तिवारी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. पैसों के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देता रहा है. अभियुक्त सात केस में जेल भी जा चुका है. इस मामले में 2 अन्य लोगों की भी शिनाख्त हो चुकी है. उनकी  गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें- पटना">https://english.lagatar.in/corona-positive-students-meet-at-patna-iit-campus/46624/">पटना

IIT कैंपस में कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा हड़कंप   https://english.lagatar.in/mla-irfans-warning-to-bjp-mp-stay-in-the-ground-here-is-our-secret-says-nishikant-will-inaugurate-your-chief-minister-humsafar-express-by-air/46613/

https://urdu.english.lagatar.in/the-administration-landed-on-the-road-to-prevent-it-from-corona-in-the-district-anticipating-the-situation/11105/

https://english.lagatar.in/central-sarna-committee-asks-for-permission-for-sirhul-puja-and-ritual-program-from-cm/46654/