Ramgarh : पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह गुरुवार को पटना-बख्तियारपुर-तिलैया-बंधुआ-कोडरमा-बानादाग-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई व रेलवे ट्रैक का जायजा लिया. बंधुआ-कोडरमा के बीच 140 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने हजारीबाग टाउन स्टेशन पर यात्री सुविधा का भी जायजा लिया. इसके बाद वह एनटीपीसी की कोल लोडिंग साइडिंग बानाडाग पहुंचे, जहां एनटीपीसी के महाप्रबंधक (इन्फ्रा) एसके दुबे व परियोजना प्रमुख एसके दास के साथ साइडिंग का निरीक्षण किया. एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें साइडिंग के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास तथा कोल लोडिंग को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की.निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद भुरकुंडा से वापस रांची रोड़ होते हुए धनबाद रवाना हुए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पीसीओएम डॉ मनोज सिंह, पीसीसीएम इंदू रानी दूबे, सीओए कंस्ट्रक्शन साउथ रामाश्रय पांडेय, पीसीई शैलेश वर्मा, सीटीई मुकेश कुमार सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :इडी">https://lagatar.in/ed-arrests-amit-aggarwal-alias-vicky-bhalotia-in-rs-800-crore-gst-scam/">इडी
ने 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को गिरफ़्तार किया