Ramgarh : रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी विनय कुमार पंडा उर्फ कालो पंडा (70 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया. वह रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के हेसापोड़ा गांव के रहने वाले थे. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार की देर शाम भैरवी नदी किनारे स्थित श्मशान घाट उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके निधन पर अशेष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, सुबोध पंडा, लोकेश पंडा, रितेश पंडा, सुजीत पंडा, गुड्डू पंडा, राकेश पंडा के अलावा पवन कुमार दांगी, भरत चंद्र पोद्दार, सोनू सिंह, दिलीप साव, पिंटू कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें : आतंकी">https://lagatar.in/there-is-a-star-in-the-corridors-of-power-regarding-terrorist-tahawwur-rana-us-ajit-doval-us-jaishankar-met-amit-shah/">आतंकी
तहव्वुर राणा को लेकर सत्ता के गलियारों में हलचल तेज, NSA अजीत डोभाल, एस जयशंकर अमित शाह से मिले