रामगढ़ः डीएवी रजरप्पा में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

Ramgarh :  डीएवी रजरप्पा में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. डीएवी सीएई, सीएमसी के तत्वावधान में 13 मई को शुरू हुई कार्यशाला में झारखंड के संकुल–iv के अंतर्गत आने वाले सात विद्यालयों से करीम 250 शिक्षक–शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. विद्यालय प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षक–शिक्षिकाओं को नई तकनीक, शिक्षण विधियों व शिक्षण के नवाचारों से अवगत कराना है. ताकि वे विद्यार्थियों को लाभान्वित कर सकें. नई शिक्षा नीति का उद्देश्य है कि आज की शिक्षा नई–नई गतिविधियों और क्रिया–कलापों पर आधारित हो. जिससे सभी पठन–पाठन का आनंद ले सकें. उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप के बिना विद्यालय की शिक्षा अधूरी है. मौके पर डीएवी घाटो के प्राचार्य सर्वेन्दु कर, डीएवी बरकाकाना के मो. मुस्तफा माजिद,  डीएवी आरा कुजू के आलोक कुमार, डीएवी पतरातु के मनीष सिन्हा,  डीएवी तापिन के मनोरंजन देवनाथ व डीएवी केदला के प्राचार्य विकाश बनर्जी उपस्थित थे.