रामगढ़ः एकजुटता व स्पष्ट लक्ष्य प्रगति में सहायक- अंकित कुमार
Ramgarh : रामगढ़ के मरंग मरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में समर कैंप के अंतिम दिन गुरुवार को छात्रों के लिए जीवन कौशल और सॉफ्ट स्किल्स पर सेमिनार हुआ. वक्ता के रूप में मौजूद विवा शिक्षा प्रशिक्षक अंकित कुमार ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, संवाद कौशल, समय प्रबंधन, नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की कला व भावनात्मक संतुलन जैसे जीवन कौशलों से अवगत कराया. छात्रों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया. टीम आधारित गतिविधियां कीं और अपने अनुभव साझा किए. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के लिए टीम निर्माण और लक्ष्य निर्धारण विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार में शिक्षकों को सहयोगात्मक कार्य प्रणाली, कार्य करने की रणनीति, लक्ष्य तय करने के तरीके तथा सहयोगात्मक शिक्षण के महत्व पर जानकारी दी गई. प्रतिभागियों को शिक्षण में नयापन और टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा दी गई. मुख्य वक्ता ने विभिन्न गतिविधियों, समूह चर्चा और प्रस्तुतियों के माध्यम से यह समझाया कि एकजुटता और स्पष्ट लक्ष्य किस प्रकार प्रगति में सहायक होते हैं. कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे सेमिनार शिक्षकों के कौशल को और भी प्रभावशाली बनाते हैं.