रणबीर कपूर के नए लुक ने मचायी हलचल, शुरू की 'धूम 4' की तैयारी

Lagatardesk: एक्टर रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म धूम 4 के लिये तैयार हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक्टर के इस लुक को उन्के हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम के द्वारा दिया गया है. आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर शेयर हुई तो फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी. शेयर किये तस्वीरों में एक्ट्रर ने अपने छोटे हेयरस्टाइल के साथ साइड पोज दिया है. जिसमें वो ब्लैक कलर की शर्ट और गोगल लगाये नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित किया है. हालांकि मेकर्स ने धूम 4 की रिजीज डेट को अभी फाइनल नहीं किया है. लोग ब्रेसब्री से धूम 4 के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.https://lagatar.in/ranbir-kapoors-new-look-created-a-stir-preparations-started-for-dhoom-4/untitled-2-137/"

rel="attachment wp-att-964400">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-2-21.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

धूम 4 की तैयारी शुरू

धूम फ्रैंचाइज अपनी दिलचस्प कहानियों और स्टार-स्टडेड कास्ट के लिए जानी जाती है. 2004 में पहली फिल्म से ही यह फ्रेंचाइज दर्शकों की काफी पसंदीदा रही है. इस फ्रेंचाइज की शुरुआत अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के लीड रोल से हुई थी. इसके बाद सीक्वल में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय और धूम 4 में आमिर खान और कैटरीना कैफ जैसे नए किरदार लाए गए हैं. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर धूम 4 का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.   [wpse_comments_template]