Ranchi: शिव मंदिर रामनवमी पूजा समिति टंकी साइड धुर्वा ने 1501 मीटर का महावीरी पताका खड़ा किया. टंकी साइड से जुलूस निकलकर धुर्वा बस स्टैंड पहुंचा. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुलूस में शामिल हुए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/Dhurwa.jpg"
alt="" width="1384" height="548" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/PACH.jpg"
alt="" width="1599" height="1200" />
तस्वीरों मेंः युवा महावीर दल का 101 फीट का पताका और पंचमुखी मंदिर में जुटे श्रद्धालु युवा महावीर दल लेकर निकला 101 फीट का झंडा
सेक्टर 1 में युवा महावीर दल ने 101 फीट के झंडे के साथ आकर्षक जुलूस निकाला. जुलूस में बच्चे, पुरुष, महिला सभी ने भाग लिया. भव्य जुलूस साइड 4 मैदान से निकलकर पंचमुखी मंदिर पहुंचा. जहां मंदिर समिति ने इनका स्वागत किया. सेक्टर में रामनवमी के अवसर पर एक से बढ़कर एक झांकी निकाली गई.
[wpse_comments_template]