रांची : किशोर कुमार की याद में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

Ranchi: किशोर कुमार फैन्स क्लब द्वारा आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम रांची में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत किशोर कुमार,  लता मंगेशकर और पंचम दा के चित्रों पर माल्यार्पण और पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हुई. सजल बनर्जी, त्रिदीब चौधरी, सौरव राय, सुहृद सरकार, ऋतु अधिकारी, अजय चटर्जी, मो नेसाद, बिजय राजगारिया और बांगो शक्ति परिवार के सदस्यों ने संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी.एन. बनर्जी और गायिका मृणालिनी अखौरी और वेट लिफ्टर सुजाता भगत  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. रिंकू बनर्जी ने मंच संचालन किया. सौमेन मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.