Ranchi : घर में घुसकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना सोमवार की सुबह गोंदा थाना क्षेत्र के कांके डैम स्थित मिलन चौक में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये हैं और सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में की गयी है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/the-bus-coming-from-patna-to-hazaribagh-lost-control-and-fell-into-a-ditch-9-passengers-injured/">पटना
से हजारीबाग आ रही बस खाई में गिरी, 9 यात्री घायल जमीन विवाद में हत्या की आशंका घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गये. अपराधियों ने जिस व्यक्ति हत्या की है, वह जमीन कारोबार से जुड़ा था. आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में हत्या की घटना अंजाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें : New">https://lagatar.in/article-published-in-new-york-times-indian-media-gave-false-and-fake-news-in-the-noise-of-war/">New
York Times में प्रकाशित लेख, भारतीय मीडिया ने युद्ध के शोर में दी झूठी व फर्जी खबरें