Ranchi: शादी समारोह में गोली चलने से युवती की मौत हो गई. यह घटना सोमवार की देर रात मांडर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां एक 21 वर्षीय अनिता खलखो नाम की एक युवती की फायरिंग में मौत हो गई है. गोली चलाने वाला युवक मृत युवती का पूर्व परिचित है. पुलिस हत्या और हर्ष फायरिंग दोनों ही बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, अनिता चान्हो से अपनी बहन और जीजा के घर एक शादी समारोह में भाग लेने की लिए आई हुई थी. इसी दौरान दीपक नाम के एक युवक के द्वारा की गई फायरिंग में उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें - अलकतरा">https://lagatar.in/asphalt-scam-provisional-bail-of-former-minister-ilyas-hussain-and-others-confirmed/">अलकतरा
घोटाला : पूर्व मंत्री इलियास हुसैन व अन्य की प्रोविजनल बेल कंफर्म