रांची: आर्म्स एक्ट का फरार अभियुक्त खूंटी से गिरफ्तार
Ranchi : रांची जिले के पिठोरिया थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष सोसो गांव मे एक दुकानदार से बाइक सवार दो अपराधी हथियार लेकर लेवी वसूलने पंहुचे थे. ग्रामीणों ने इनमें से एक को देसी कट्टा के साथ दबोच लिया था, जबकि दूसरा आशीष महतो उर्फ आशीष राम फरार होने में कामयाब हो गया था. इस मामले में पिठौरिया थाना में कांड संख्या 100/24 (आर्म्स एक्ट) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फरार आशीष महतो (साकिन तोरपा रोड कर्मटाड़ पीपल चौक ) को बीती रात उसके खूंटी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.