Ranchi: आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए रांची जिला प्रशासन ने अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप नंबर *9430328080* पर मिली शिकायतों की समीक्षा के लिए बैठक की. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में यह बैठक हुई. बैठक में परियोजना निदेशक पीडीआईटीडीए रांची, संजय कुमार भगत ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश - अबुआ साथी व्हाट्सएप नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सात दिनों के भीतर नियमानुसार निपटाने का निर्देश. - जिन कार्यालयों में शिकायतें अधिक लंबित हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों का निष्पादन करना होगा. अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप नंबर की स्थिति - अब तक कुल 3414 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. - इनमें से 1246 शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है. - अभी भी 2168 शिकायतें लंबित हैं. बैठक में निदेशक ने कहा कि जनता की शिकायतों का तेजी से समाधान करना सभी अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इस मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा व नोडल पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, जिला विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य यही था कि आम जनता की समस्याओं का समाधान तेजी से हो और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली में और पारदर्शिता आए. इसे भी पढ़ें- पाक">https://lagatar.in/big-attack-on-pak-army-10-soldiers-killed-bla-takes-responsibility/">पाक
सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी