रांची: घूस लेते सदर सीओ को ACB ने किया गिरफ्तार, DGP ने PC कर किया पूरा खुलासा

Ranchi: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी दौरान रांची एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रांची सदर सीओ मुंशी राम को घूस लेते गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एसीबी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जानकारी दी. बताया कि खाता संख्या-150 खेसरा संख्या -415 बी मौजा सिरम टोली चुटिया थाना नंबर-210 शहर अंचल कुल रकबा 3 कट्ठा 08 छटाक जमीन अपर चुटिया, सरदार गली भट्ठी टोली में है. सीओ द्वारा उस जमीन का सीमांकन कराने के लिए सीओ मुंशी राम के द्वारा दो बार फीस लिया गया. लेकिन सीमांकन नहीं कराया गया. [caption id="attachment_996090" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/sadar-co.jpg">

class="wp-image-996090 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/sadar-co.jpg"

alt="Dvvsdv" width="600" height="400" /> रांची सदर सीओ मुंशी राम[/caption] इसी दौरान बीते 27 दिसंबर को मुंशी राम द्वारा अपने मोबाइल से परिवादी के मोबाइल पर फोन कर सिरम टोली चौक बुलाया गया और उस जमीन का सीमांकन कराने के एवज में राशि 37 हजार रूपया रिश्वत की मांग की गई. परिवादी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे. जिसके बाद इसकी शिकायत एसबीसी की गई. एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सीओ 37 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम ने सीओ के घर पर भी छापेमारी की, जहां से 11.42 लाख रुपया बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें -Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-had-revealed-in-march-that-town-area-has-become-a-den-of-corruption-the-arrest-of-co-confirmed-the-news/">Lagatar

ने मार्च में किया था खुलासा, टाउन अंचल बन चुका है भ्रष्टाचार का अड्डा, CO की गिरफ्तारी ने लगाई खबर पर मुहर

सीएम ने डीजीपी को दिया है आदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते 23 दिसंबर 2024 में कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. उन्होंने डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार की मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई करें, ताकि आम लोगों को कोई असुविधा नहीं हो और कोई भी भ्रष्टाचारी बचे नहीं. सीएम ने डीजीपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि एसीबी उड़नदस्ते का गठन कर लगातार अंचल व प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर छापामारी करें. इसे भी पढ़ें -बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-iskcon-saint-chinmay-krishna-das-bail-plea-rejected-former-ambassador-said-this-is-a-mockery-of-justice/">बांग्लादेश

: इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज, पूर्व राजदूत ने कहा, यह न्याय का मजाक
[wpse_comments_template]