गुमला: सिरासीता नाला दर्शन यात्रा का वार्षिकोत्सव 3 को

Gumla: गुमला में 3 फरवरी को सिरासीता नाला दर्शन यात्रा (वार्षिक पूजा-प्रार्थना कार्यक्रम) होगा. इसे लेकर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, केंद्रीय सरना समिति व केंद्रीय कमेटी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी से से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने धार्मिक स्थल की साफ-सफाई व बिजली, शौचालय की व्यवस्था को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अजय तिर्की ने कहा कि राज्य के आदिवासी समुदाय का यह धार्मिक स्थल है. यहां एक साथ सभी सरना मां की पूजा करेंगे. प्रत्येक गांव से महिला पुरूष अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ सरना मां से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में गैना कच्छप, जलेश्वर उरांव, सोमदेव उरांव, सुकेद्र उरांव, सुधू भगत, रामकिशुन उरांव व बिरसा उरांव शामिल थे.

इनकी ये मांगे हैं

-शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जाए. -पेयजल का उत्तम व्यवस्था होना चाहिए. -अस्थाई शौचालय, टेंट, कुर्सी उपलब्ध कराया जाए. - विश्राम गृह बनाया जाए. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-2024-jpc-chairperson-jagdambika-pal-submits-committee-report-to-lok-sabha-speaker/">वक्फ

(संशोधन) विधेयक, 2024 : जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने समिति की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3