रांची : कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी, फायरिंग कर फैलायी दहशत
Ranchi : अपराधियों ने तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया है. यह घटना जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल महतो चौक के पास हुई है, जहां रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे हथियारबंद अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी की. इतना ही नहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस पहुंची और आग को बुझाया.