रांची : कांके थाना में पदस्थापित ASI की मौत,कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

Ranchi : कांके थाना में पदस्थापित इशेतीयाक अहमद की मौत हो गई. पिछले दिनों कराये थी कोरोना टेस्ट लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इशेतीयाक अहमद कांके जनरल हॉस्पिटल में एडमिट थे. गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई. इस्तियाक अहमद वर्तमान में कांके थाना में पोस्टेड थे.इससे पहले डेली मार्केट और पिठोरिया थाने में भी पोस्टेड रह चुके हैं.

 3198 नए मामले सामने आए हैं

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. मंगलवार को कोरोना के 3198 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को झारखंड के विभिन्न जिले के 31 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1798 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 18524 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1292 पर पहुंच गया है.

 राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 7 हजार के पार

राजधानी रांची में बुधवार को कोरोना के 1273 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर साढ़े सात हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 7641 पर पहुंच गया है. वहीं बुधवार को रांची में 06 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 386 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2276 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 9 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.