रांची : नशे में धुत होकर एके-47 लहराने वाला बॉडीगार्ड सस्पेंड

Ranchi : नशे में धुत होकर एके-47 राइफल लहराने वाले बॉडीगार्ड को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. यह घटना सोमवार की रात अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नंबर-2 के पास हुई थी. एक महिला नेत्री का बॉडीगार्ड तनवीर खान नशे में धुत होकर एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज किया और उसपर सर्विस रायफल भी तान दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अरगोड़ा पुलिस ने पहुंच कर बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया था. इसे भी पढ़ें : घने">https://lagatar.in/dense-fog-hits-many-flights-and-trains-delayed-delhi-airport-packed-with-passengers/">घने

कोहरे की मार, कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट, दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों से खचाखच भरा
[wpse_comments_template]