रांची की एक कंपनी ने भीखन गंझू को सौंप दिया 44 हजार टन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग का काम

Ranchi: खबर है कि रांची की एक कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी ने टीपीसी से जुड़े भीखन गंझू और उसके लोगों को कोयला ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग का बड़ा काम सौंप दिया है. काम 44 हजार टन कोयले का है. सूचना के मुताबिक, एक दिन पहले ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरु होने पर कुछ लोगों ने काम को रोक दिया. क्योंकि जिस कोयला कारोबारी ने भीखन गंझू को काम दे दिया है, उस पर कई लोगों का पुराना बकाया है. कोयला कारोबारी के जेल चले जाने की वजह से पैसे बकाये रह गये थे. हाल में वह कोयला कारोबारी जेल से छूट कर बाहर निकला है.

चूंकि 44 हजार टन कोयला की ट्रांसपोर्टिंग औऱ रैक लोडिंग का काम अब भीखन गंझू को सौंप दिया गया है. इस कारण अब बकायेदारों को डर सता रहा है कि उनका बकाया डूब जायेगा. अगर वह पैसे की मांग को लेकर काम को बंद कराते हैं, तो वह भीखन गंझू और उनके लोगों के निशाने पर आ जायेंगे.

दरअसल, 44 हजार टन कोयला की ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग का काम कोलकाता की एक कंपनी को मिला है. उसने रांची की कंपनी को काम दे दिया. और रांची की कंपनी ने भीखन गंझू और उसके लोगों को. कोयला अशोका परियोजना से निकलना है. राजधर साइडिंग पर रैक लोडिंग किया जाना है. भीखन गंझू पिपरवार का रहने वाला है. यह सार्वजनिक बात है कि वह टीपीसी से जुड़ा सख्स है. भीखन गंझू का नाम पहले भी कई मामलों में आया है.