काउंसिल की बैठक : EV समेत पुराने वाहनों पर GST 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी करने पर मुहर
अपराधियों ने किया पीछा
class="aligncenter wp-image-991616 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/prince1.jpg"
alt="cvv" width="600" height="400" /> इसके बाद चार अपराधियों ने दो वाहनों से प्रिंस श्रीवास्तव का पीछा किया और कडरू पुल पर प्रिंस की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया. किसी तरह प्रिंस अपनी जान बचा कर डोरंडा थाना पहुंचा. ये देख कर अपराधी वहां से फरार हो गए. इससे पूर्व जब प्रिंस जान बचा कर वहां से निकला, तभी रास्ते में अपराधियों ने उसकी कार पर पत्थर से हमला किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना की सभी तस्वीरें कार में लगे कैमरे में कैद हुई है. मामले की जानकारी डोरंडा थाना में लिखित दी गयी है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-mps-will-hold-150-press-conferences-across-the-country-on-22-23-december-will-expose-the-insults-to-baba-saheb/">कांग्रेस
सांसद 22-23 दिसंबर को देश भर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बाबा साहब के अपमान को उजागर करेंगे [wpse_comments_template]