रिपोर्ट: 88047 करोड़ के 34017 उपयोगिता प्रमाण पत्र विभागों के पास बकाया
इन्होंने दिखाई अपनी प्रतिभा
कार्यक्रम संयोजक डॉ. एचसी लाल ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में कॉलेज के छठे सेमेस्टर की छात्रा श्वेता कुमारी प्रथम, छात्रों में सोनू कुमार द्वितीय, शुभम कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. तीसरे सेमेस्टर के छात्र आनंद कुमार शर्मा एवं नवीन कुमार कुशवाहा को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरूस्कार मिला. भाषण प्रतियोगिता में छठे सेमेस्टर की छात्रा श्वेता कुमारी प्रथम रहीं, जबकि छात्रों में शुभम कुमार द्वितीय, निवेदित देव तृतीय स्थान पर रहें. छात्रा वैष्णवी रानी को सांत्वना पुरूस्कार मिला. निर्णायक मंडली में डॉ एमके वर्णवाल, डॉ पी महापात्र, डॉ नीरज कुमार एवं डॉ विनय कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत किया गया. इसे भी पढ़ें-संजय">https://lagatar.in/sanjay-seth-meets-union-health-minister-demands-cip-redevelopment/">संजयसेठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, CIP के रीडेवलपमेंट की मांग [wpse_comments_template]